मुख्यमंत्री बयां ज्योति योजना में आवेदन कैसे करे 2024

हथकरघा उत्पादन के लिए बुनाईकरों को सहयता प्रदान करने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी ने एक योजना को शुरु किया है. जिसका नाम मुख्यमंत्री बयां ज्योति योजना है. इस योजना के अंतर्गत हथकरघा उत्पादन करते समय बुनाईकरों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सहायता प्रदान करना है. जैसे छोटे बुनकार रात में लालटेन का उपयोग कर के कुटीर उद्योग के लिए काम करते हैं, इसलिए वैसे कारीगरों को बेहतर काम करने के लिए इन्वर्टर वाले बिजली के बल्ब और ओडिशा की जलवायु गर्म होने के कारण उन्हें लगातर काम करने के लिए पंखा की आवश्यकता होती है. जो इस योजना के माध्यम से उन सभी कारीगरों को प्रदान किया जायेगा.

जिससे उन सभी कारीगरों को काम करने में मदद मिल सके. मुख्यमंत्री बयां ज्योति योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बुनकार परिवार को कुल 17,500 रुपये प्रति इकाई लागत प्रदान की जाएगी, जिससे बुनकार बुनियादी जरूरतों को पूरा सके. यदि आप भी मुख्यमंत्री बयां ज्योति योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ स्टेप by स्टेप प्रकिया दिया गया है. जिससे फॉलो कर सरलता से आवेदन कर सकते है.

मुख्यमंत्री बयां ज्योति योजना का मुख्य उद्देश्य

बयां ज्योति योजना का मुख्य उद्देश्य ओडिशा राज्य के हथकरघा बुनकरों को बुनियादी ढांचे के बुनियादी तत्वों को खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है. जिससे लूम पर बुनाई करते समय कारीगरों को मदद मिल सके.

हथकरघा उत्पादन करते समय शाम को देर तक काम करने के लिए आवश्यक रोशनी प्रदान करना और बोबिन वाइंडिंग, टाई-डाई बनाने आदि के लिए प्रारंभिक रूप से शेड और एक पंखा प्रदान करना है.

बुनाई गतिविधि को चलाने में आंख पर शारीरिक तनाव और थकान को कम कर स्वास्थ्य में सुधार करना ताकि अधिक समय तक काम कर बेहतर आमदनी प्राप्त कर सके.

मुख्यमंत्री बयां ज्योति योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान करने की सूचि

सामग्री अनुदान की राशी
इन्वर्टर और बैटरी के लिए 13,500/ रु.
सीलिंग फैन के लिए3,000/ रु.
दो एलईडी ट्यूब लाइट के लिए700/ रु.
वायरिंग और अन्य खर्चों के लिए300/ रु.

मुख्यमंत्री बयां ज्योति योजना का लाभ एवं विशेषताए

  • इस योजना के माध्यम से हथकरघा उत्पादन के लिए बुनाईकरों को सहयता प्रदान है.
  • बयां ज्योति योजना के अनुसार श्रमिकों को इनवर्टर, सीलिंग फैन, दो एलईडी ट्यूब लाइट आदि प्रदान किया जायेगा.
  • इस योजना के अंतर्गत श्रमिको को बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए ओड़िसा सरकार द्वारा 17500 रूपये मुफ्त में प्रदान किया जाएगा.
  • बलिया योजना के तहत उन्हें 5000 तक का लोन भी दिया जाएगा. जिसमें उनसे कोई ब्याज दर नहीं ली जाएगी.

मुख्यमंत्री बयां ज्योति योजना के लिए पात्रता

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है. जो इस प्रकार है:

  • आवेदनकर्ता ओडिशा के निवासी होना चाहिए.
  • आवेदनकर्ता एक कपडे बुनाई कर होना चाहिए.
  • परिवार का आय कम से कम 50% बुनाई गतिविधियों से होनी चाहिए.
  • इस प्रकार के लाभ किसी भी योजना के तहत प्राप्त नहीं किए होने चाहिए.
  • परिवार का एक सदस्य ही इस योजना के लाभ के पात्र होगे.

मुख्यमंत्री बयां ज्योति योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • एक कपडे बुनाईकार हो इसका प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक का फोटोकॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बिजली विल विवरण
  • मोबाइल नंबर आदि .

Note : सभी आवश्यक दस्तावेज आवेदनकर्ता के नाम से होना चाहिए. इसके पश्चात ही वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है .

मुख्यमंत्री बयां ज्योति योजना में आवेदन करे

  • बयां ज्योति योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप by स्टेप प्रकिया निचे उपलब्ध है. जिससे फॉलो कर सरलता आवेदन कर सकते है.
  • सबसे पहले बयां ज्योति योजना के ऑफिसियल वेबसाइट odisha.gov.in पर जाए. या यहाँ दिए गये ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
  • इसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएगे. यहाँ पर अकाउंट क्रिएट करे.
submit button par click kare
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदन का नाम, मोबाइल नंबर, यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब User Name, Password और Capcha Code. दर्ज कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर “मुख्यमंत्री बायन ज्योति योजना” के लिंक पर क्लिक करे.
mukhymantri bayan jyoti yojana par click kare
  • इसके बाद आवेदन पत्र ओपन जाएगा.
  • इस फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को दर्ज करे.
  • सभी जानकरी दर्ज करने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करे.
  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार आप मुख्यमंत्री बायन ज्योति योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाला सामन्य प्रश्न FAQs

Q.  मुख्यमंत्री बायन ज्योति योजना क्या है?

 मुख्यमंत्री बायन ज्योति योजना के द्वारा ओडिशा के बुनकरों को पंखे और इनवर्टर के साथ-साथ ट्यूब लाइट के जैसे बुनियादी जरूरतों को पूरा करण है.

Q. मुख्यमंत्री बयां ज्योति योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

मुख्यमंत्री बयां जोयती योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट odisha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Q. मुख्यमंत्री बयां ज्योति योजना में आवेदन करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

इस योजना में आवेदन के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है:-
आधार कार्ड
एक कपडे बुनाईकार हो इसका प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक का फोटोकॉपी
आय प्रमाण पत्र
स्थाई प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज़ फोटो
बिजली विल विवरण
मोबाइल नंबर आदि .