राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना में आवेदन कैसे करें 2024

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना एक ऐसा योजन है. जो राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत निम्न आय वर्ग के श्रमिकों, हस्तशिल्प कलाकारों और युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई है. यह योजना आर्थिक विकास में भी योगदान देगी. जिससे अल्प आय वर्ग के महिलाओं, कामगारों, विभिन्न वंचित वर्ग अथवा हस्तशिल्प, माटी कला आदि जैसे लोगो के लिए स्वरोजगार के लिए बेहतर अवसर प्रदान किया जा सके.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते समय विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वंचित और श्रमिक वर्ग के लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेगा. जिससे नागरिक अपना खुद का रोजगार स्थापित कर सकें.

इस योजना के तहत 1 लाख से अधिक लोगो को लाभवंती किया जायेगा. जिससे श्रमिक एवं महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आवश्यक उपकरण जैसे की kit, सिलाई मशीन आदि खरीदने के लिए 5 हजार रुपए का अनुदान सहायता प्रदान किया जायेगा. इसलिए आप भी विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना में आवेदन करना चाहते है तो यहाँ स्टेप by स्टेप प्रकिया दिया गया है. जिससे फॉलो कर सरलता से आवेदन कर सकते है.

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना क्या है

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है. जिसका उद्देश्य राज्य के निम्न आय वर्ग के श्रमिकों, हस्तशिल्प कलाकारों और युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है.

क्योकि इस योजना के तहत, लाभार्थियों को 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसका उपयोग कर युवा अपने व्यवसाय के लिए आवश्यक उपकरण और सामग्रियों की खरीद के लिए कर सकते हैं.

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना का उदेश्य

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना का मुख्य उदेश्य निम्न आय वर्ग की महिलाओं, श्रमिकों, अनुसूचित वर्ग को हस्तशिल्प कालाकारों, युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है. तथा सरकार द्वारा युवाओं को 5000 की आर्थिक सहायता स्वरोजगार के लिए प्रदान करना है.

इसके आलावा 30,000 हस्तशिल्प और कला कारीगरों को उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने और उत्पादों की बिक्री के लिए 10,000 रुपए की सहायता दी जाएगी. जिससे कामगारों को स्वरोजगार को संचालित करने में सहायता मिल सके और वह सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बन सके.

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के लिए लाभान्वित कामगारों की सूची

  • हलवाई
  • कुम्हार
  • लोहार
  • सुनार
  • हस्तशिल्प
  • बढ़ई
  • कारीगर
  • महिलाएं तथा वंचित वर्ग
  • टोकरी बनाने वाले
  • केश कला
  • माटी कला
  • दर्जी और मोची.

यह भी पढ़े: पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के लाभ एवं विशेषताए

  • विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के तहत कामगारों और हस्तशिल्पयो को 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदन किया जाएगा.
  • इस योजना के माध्यम से कामगारों को अपने उत्पादों की बिक्री तथा मार्केटिंग के लिए 10000 की लाभ दिया जाएगा.
  • इस योजना के तहत 30,000 से अधिक हस्तशिल्प तथा कामगारों को स्वरोजगार शुरू करने लिए सहायता प्रदान किया जाएगा.
  • यह योजना निम्न आय वर्ग की महिलाओं और श्रमिकों को पारंपरिक रोजगार को प्रोत्साहित करेंगी.
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 5 हजार का अनुदान दिया जाएगा. जिससे स्वरोजगार से संबंधित उपकरण जैसे किट, सिलाई मशीन आदि खरीद सके.
  • विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना कामगारों के जीवन में सुधार करने में सहायता करेगी.

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के लिए पात्रता मापदंड

यदि आप vishwakarma kamgar kalyan yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो निचे दिए गए पात्रता मापदंड इस प्रकार है-

  • आवेदनकर्ता को राजस्थान का मूल नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदनकर्ता का उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास रोजगार होना चिहिए.
  • नागरिक को अल्प आय वर्ग से होना चाहिए. तभी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण
  • ईमेल आईडी
  • काम करते हुए स्वयं का फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि.

राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना में आवेदन करें

राज्यस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना में आवेदन करने की पूरी प्रोसेस निचे दिया गया है. जिससे फॉलो कर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

  • राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्यस्थान के ऑफिसियल पोर्टल पर जाए.
  • या यहाँ दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in के लिंक पर क्लीक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद User Name और Password दर्ज करे. फिर Capcha भरकर Login पर क्लिक करे.
rajsthan viswkrma yojana me aawedn krne ke liye login kare
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर बहुत सारा आप्शन दिखेगा. जिसमे आपको Search बॉक्स में DTNT लिखकर सर्च करना है और DTNT Board के आप्शन पर क्लिक करे.
rajsthan viswkrma yojana me aawedn krne ke liye dtnt board par click kare
  • अब एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना अंतर्गत टूलकिट हेतु आवेदन पर क्लिक करे.
rajsthan viswkrma yojana me aawedn krne ke liye tul kit par click kare
  • अब अगले पेज में Citizen Dashboard खुलकर आ जायेगा. जिसमे आवेदन करे पर क्लिक करे.
rajsthan viswkrma yojana me aawedn krne ke liye aavedan kare par click kare
  • अब अगले पेज में जन आधार नंबर दर्ज कर Search बटन पर क्लिक करे.
rajsthan viswkrma yojana me aawedn krne ke liye jan adhar number darj kar search par click kare
  • इसके बाद जान आधार में शामिल सद्श्यो की लिस्ट ओपन हो जाएगा. जिसमे से पात्र सदस्य जिनकी उर्म 18 वर्ष से अधिक है. उनका नाम सेलेक्ट कर OTP Send पर क्लिक करे.
rajsthan viswkrma yojana me aawedn krne ke liye otp bheje par click kare
  • इसके बाद जन आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. उस OTP को दर्ज कर ओटीपी सत्यापित करे पर क्लिक करे.
rajsthan viswkrma yojana me aawedn krne ke liye otp styapit kare par click kare
  • अब स्क्रीन पर आवेदक का पूरा विवरण ओपन हो जाएगा. जिसमे अपना सभी डिटेल्स को दर्ज करे.
  • पता में अपना सभी एड्रेस को दर्ज करे.
  • बैंकिंग विवरण में अपने बैंक खाता का पूरा विवरण को दर्ज करे.
  • दस्तावेज में अपने सभी दस्तावेजो को अपलोड करे.
rajsthan viswkrma yojana me aawedn krne ke liye dastawej pload kare
  • अब अपना सभी डिटेल्स को दर्ज कर और सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दिया है. तो निचे मैं घोषाडा करता/करती हूँ के निचे बॉक्स में टिक करे.
  • इसके बाद निचे submit बटन पर क्लिक करे.
rajsthan viswkrma yojana me aawedn krne ke liye submit button par clik kare

इस प्रकार ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना में आवेदन कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना फॉर्म में सुधार कैसे करेफ्री सोलर चूल्हा योजना में आवेदन कैसे करें
हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना में आवेदन कैसे करेऑनलाइन राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कैसे करे

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना किसके द्वारा शुरु किया गया ?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना को सन 2023 में शुरू किया गया है. जिससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले वंचित और श्रमिक वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जा सके.

Q. विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना क्या है?

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के अंतर्गत राजस्थान के वंचित और श्रमिक वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान कर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना है.

Q. विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के तहत श्रमिको को कितना लाभ प्रदान किया जाएगा?

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के तहत श्रमिकों को 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. यह सहायता राशि स्वरोजगार शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरण और सामग्रियों की खरीद के लिए उपयोग की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *