EWS प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें

सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो के लिए EWS प्रमाण पत्र जारी किया है. इस सर्टिफिकेट के माध्यम से निम्न वर्ग के लोगों को आरक्षण की सुविधा प्रदान किया जाएगा. जिससे सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश कर सके. इसके लिए उनके पास EWS प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है. इसके पश्चात ही वे इन सभी सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है.

इसके लिए नागरिको के सुविधा के लिए सरकार ऑनलाइन पोर्टल लंच किया है. जिसके माध्यम से ऑनलाइन EWS प्रमाण पत्र से संबंधित सभी प्रकार के जानकरी प्राप्त कर सकते है. और EWS प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई, डाउनलोड और स्टेट भी कर सुनिश्चित कर सकते है. कि आपका EWS प्रमाण पत्र बना है या नही.

लेकिन अभी भी बहुत से एसे लोग है जो EWS प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है, लेकिन उन्हें EWS प्रमाण पत्र कैसे बनाए या EWS प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानकारी नही है, इसलिए, इस पोस्ट में EWS प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के बारे में पूरी जानकरी दिया गया है. जिसके मदद से आसानी से अपने घर बैठे ऑनलाइन EWS प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.

EWS प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का संक्षिप्त विवरण

पोस्ट का नामईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे
योजना का नामEWS Certificate (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन)
विभाग का नामराजस्व विभाग
लाभसरकारी नौकरी प्रतियोगी, परीक्षाओं और योजना में लाभ
आरक्षण10%
आवेदन प्रकियाऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटserviceonline.bihar.gov.in

ऑनलाइन EWS प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे

EWS Certificate Download करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से EWS प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in को ओपन करे. या यहाँ दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर ओपन कर सकते है.
Certificate Download kare
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे Application Ref. Number दर्ज करना है. यह नंबर आपके EWS प्रमाण पत्र के रेसिविंग पर मिल जायेगा.
  • इसके बाद Applicant Name (English) में दर्ज करे.
Download Certificate button par clik kare
  • इसके बाद Download Certificate के बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार आपका EWS प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएगा.

EWS प्रमाण पत्र स्टेटस कैसे चेक करे

यदि आप EWS प्रमाण पत्र बनवा लिए है और अपने EWS प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक करना चाहते है की आपका EWS प्रमाण पत्र बना है या नही, तो इसके निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो कर EWS प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक कर सकते है.

  • सबसे पहले बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in को ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अनुभाग के सेक्शन में आवेदन की स्तिथि देखे के आप्शन पर क्लिक करे.
aawedn ki stithi dekhe ke option par clik kare
  • इसके बाद अगले पेज में दो आप्शन दिखेगा जिसमे Through Application Reference Number को select करे.
  • इसके बाद बॉक्स में Application Reference Number दर्ज करे.
submit button par clik kare
  • अब Application Submission Date को सेलेक्ट करे. और Application Submission Date को दर्ज करे.
  • इसके बाद कप्चा कोड दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में yes पर टिक कर आवेदन का नाम दर्ज करे.
  • इसके बाद आवेदक का माता का नाम, पिता का नाम दर्ज करे.
  • इसके बाद submit बटन पर क्लीक करे.
  • अब आपके EWS प्रमाण पत्र का स्टेटस दिख जाएगा. बना है या नही.

इसे भी पढ़े,

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र से संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

EWS प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाए. इसके बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करें के आप्शन पर क्लीक करे. फिर Application Ref. Number और नाम दर्ज कर डाउनलोड पर क्लिक करे.

Q. ईडब्ल्यूएस स्टेटस चेक कैसे करें?

ईडब्ल्यूएस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाए. और आवेदन की स्तिथि देखे के आप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद दिए गए डिटेल्स को दर्ज कर submit बटन पर क्लीक करे.

Q. ईडब्ल्यूएस से कितने नंबर मिलते हैं?

ईडब्ल्यूएस से कमजोर वर्ग के लोगो को शिक्षा के क्षेत्र में 10% का आरक्षण मिलता है.

Q. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में कौन कौन से लोग आते हैं?

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग आते है. जीनका वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *