हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना में आवेदन कैसे करे 2023

Haryana Free Passport Yojana: हरियाणा सरकार द्वारा छात्र तथा छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक नई सरकारी योजना को शुरु की है. जिसका नाम हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना है. इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार के द्वारा उच्च शिक्षा के अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त में पासपोर्ट की सुविधा प्रदना की जाएगी. जिससे वह छात्र अपनी आगे की शिक्षा विदेश में पूर्ण कर सके.

इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के सभी छात्र जो उच्च शिक्षा के अंतिम वर्ष में हैं और विदेश जाकर शिक्षा प्राप्त करना चाहते है. ऐसे छात्रों को इस योजना के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाएगा. जिससे उन छात्रों को पासपोर्ट के लिए किस भी प्रकार के कोई भी शुल्क देना नहीं होगा. जिससे हरियाणा राज्य के छात्र फ्री पासपोर्ट प्राप्त कर आसानी से विदेश जाकर अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकते है.

फ्री पासपोर्ट योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके पश्चात ही आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है. फ्री पासपोर्ट योजना में आवेदन करने के लिए यहाँ स्टेप by स्टेप प्रकिया दिया गया है. जिससे फॉलो कर सरलता से फ्री पासपोर्ट के आवेदन कर सकते है.

हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना का मुख्य उद्देश्य

हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा के अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त में पासपोर्ट की सुविधा प्रदना की जाएगी. जिससे छात्र विदेश जाकर अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य उज्ज्वल बन सके.

ऐसे छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा राज्य सरकार ने फ्री पासपोर्ट योजना को शुरू किया है. जिससे इस योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वालों छात्रों को सहायता प्रदान किया जा सके.

क्योकि कई एसे भी छात्र होते है जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नही होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने फ्री पासपोर्ट योजना को आरम्भ किया है. जिससे कोई भी छात्र या छात्राए इस योजना के अंतर्गत विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके.

फ्री पासपोर्ट योजना का लाभ एवं विशेषताए

  • इस योजना का लाभ उच्च शिक्षा के अंतिम वर्ष में पढने वाले छात्र ही प्राप्त कर सकते है.
  • उच्च शिक्षा के अंतिम वर्ष में पढने वाले छात्र विदेश जाकर शिक्षा प्राप्त करना चाहते है उन्हें ही फ्री पासपोर्ट की सुविधा मुफ्त में प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना के तहत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है.
  • हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
  • इस योजना के अंतर्गत छात्रों को पासपोर्ट के लिए किस भी प्रकार के कोई भी शुल्क देना नहीं होगा.

हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना के लिए पात्रता मानदंड

यदि आप हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए निचे दिए गए पात्रता मापदंड इस प्रकार है:

  • आवेदक को हरियाणा के मूल निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ उठाने का पात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करे छात्र होगे.
  • उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र अंतिम वर्ष में होना चाहिए.

हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होगी. जो इस प्रकार है:-

  • छात्र आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • गैस कनेक्शन का प्रमाण
  • मतदाता पहचान पत्र
  • टेलीफोन बिल (लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल)
  • आयकर निर्धारण आदेश
  • पंजीकृत किराया समझौता
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • जन्म तिथि का प्रमाण
  • नगर निकाय द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र.
  • माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से जारी प्रमाण पत्र.
  • कॉलेज द्वारा जारी किया गया बोनाफाइड सर्टिफिकेट (अध्ययन प्रमाण पत्र)।
  • एक प्रमाण पत्र या पत्र जिसमें कहा गया हो कि मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं हैं
  • संस्था के प्रमुख द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.

Also Read: WhatsApp Channel कैसे बनाएं

हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना के लिए आवेदन करें

फ्री पासपोर्ट योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप by स्टेप प्रकिया निचे उपलब्ध है. जिससे फॉलो कर सरलता आवेदन कर सकते है.

  • सबसे पहले हरियाणा के Department of Higher Education वेबसाइट पर जाए या यहाँ दिए गये ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद apply for passport fee reimbursement के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद username, password and captcha code दर्ज कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकरी दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.

शुल्क प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया

  • Fee reimbursement के लिए आवेदन भरें, इसके बाद आपके आवेदन कॉलेज के द्वारा verify किया जाएगा.
  • वेरीफाई करने के बाद कॉलेज से एक चालान/EPS जनरेट किया जायेगा.
  • इसके बाद सरकार द्वारा फीस की रकम छात्र को दे दी जाएगी.

हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना के तहत पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें

  • आवेदक हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा.

Registration करे

  • होम पेज पर Apply For Pasport के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा, इसमें new user registration के विकल्प पर क्लिक करे.
  • न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  • इस फॉर्म में दी गई सभी जानकरी को दर्ज कर रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें.

Login करे

  • अब लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर लॉग इन करे. लॉग इन करने के बाद applicable के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आवेदन पत्र ओपन होगा. इसमें सभी आवश्यक जानकरी को सही सही दर्ज करे.
  • अब सभी दस्तावेज संलग्न करे जो उपर दिए गए है.
  • सभी दस्तावेज संलग्न करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद शुल्क जमा कर अपॉइंटमेंट बुक करें.
  • अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए ‘pay and schedule appointment’ के विकल्प करे.
  • इसके बाद view saved/submitted application’ के नीचे आवेदन पत्र और शुल्क की रसीद प्रिंट कर लें.

इसे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वला सामन्य प्रश्न: FAQ

Q. हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना में कौन से छात्र आवेदन कर सकते है?

उच्च शिक्षा के अंतिम वर्ष में पढने वाले छात्र फ्री पासपोर्ट योजन के लिए आवेदन कर सकते है.

Q. हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है.

हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना के ऑफिसियल वेबसाइट passport.highereduhry.ac.in है. इस वेबसाइट के द्वारा फ्री पासपोर्ट योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

Q. हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना में आवेदन करने के लिए क्या क्या चाहिए?

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए, निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है :
आधार कार्ड/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र
पासपोर्ट आवेदन पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
शैक्षिक प्रमाण पत्र
बैंक खाता विवरण
दो पासपोर्ट आकार के फोटो
100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट

Leave a Comment