labour card list odisha: ओडिशा सरकार ने मजदूरों को लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू करती है. जिससे न्यूनतम मजदूरी करने वाले पुरुषों और महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जा सके. इसलिए हाल ही में ओडिशा सरकार ने ओडिशा श्रमिक कार्ड सूची लॉन्च की है. इस सूचि के अंतर्गत जिस नागरिक का नाम ओडिशा श्रमिक कार्ड सूची में आएगा उन्हें सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाएंगे.
इसलिए यदि आपने भी ओडिशा लेबर कार्ड के लिए आवेदन किए है. और लेबर कार्ड नई लिस्ट में आपका नाम है या नही. यह देखना चाहते है, तो इसके लिए ओडिशा सरकार ने मजदूरों के सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू की है. जहाँ से ओडिशा लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
लेकिन जयादातर लोगो को ओडिशा लेबर कार्ड नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें. इसके बारे में जानकारी नही है. तो इस आर्टिकल में ओडिशा लेबर कार्ड लिस्ट देखने की पूरी जानकारी उपलब्ध किया गया है. जिससे फॉलो कर ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से Online Odisha Labour Card List देख सकते है.
ओडिशा श्रमिक कार्ड का संक्षिप्त विवरण
पोस्ट का नाम | ओडिशा लेबर कार्ड नई लिस्ट कैसे देखें |
राज्य | ओडिशा |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | श्रमिको को लाभ पहुचाना |
आधिकारिक वेबसाइट | bocboard.labdirodisha.gov.in |
ओडिशा लेबर कार्ड लाभ | Benefits In Odisha Labour Card
ओडिशा श्रमिक कार्ड के द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाते हैं जो इस प्रकार है:-
- दुर्घटना की स्थिति में सहायता
- पेंशन
- मृत्यु का लाभ
- शिक्षा सहायता
- मातृत्व लाभ
- उपचार के लिए चिकित्सा व्यय
- घर के निर्माण के लिए ऋण और अग्रिम
- कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता
- कामकाजी उपकरणों की खरीद में सहायता
- लाभार्थी की दो आश्रित बालिकाओं के विवाह हेतु सहायता
- अंत्येष्टि व्यय हेतु सहायता
ऑनलाइन ओडिशा लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें
ओडिशा लेबर कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए स्टेप by स्टेप प्रकिया निचे दिया गया है. जिससे फॉलो कर सरलता ओडिशा लेबर कार्ड लिस्ट देख सकते है.
- Odisha Labour Card List देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. या यहाँ दिए गए bocboard.labdirodisha.gov.in के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज पर रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ओड़िसा के सभी जिलों की लिस्ट ओपन हो जाएगा.
- अब आप जिस जिले के रहने वाले है उस जिले का नाम को सेलेक्ट करे.
- जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद इसकी पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी.
- इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
इस आर्टिकल में दिए गये प्रक्रिया को फॉलो कर बड़ी आसानी से अपने घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल या लैपटॉप में ओडिशा लेबर कार्ड लिस्ट डेक्स सकते है.
इसे भी पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वला प्रश्न: FAQ
उड़ीसा सरकार द्वारा भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ पंजीकृत निर्माण कर्मचारियों या मजदूरों के लिए लेबर कार्ड उपलब्ध है.
ओड़िसा लेबर कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले ओड़िसा के ऑफिसियल वेबसाइट bocboard.labdirodisha.gov.in पर जाए. इसके बाद report के आप्शन पर क्लिक करे. फिर जिला का नाम select करे. इसके बाद पूरी लिस्ट दिख जाएगी इसमें अपना नाम देख सकते है.
ओडिशा में लेबर के द्वारा सरकार के अंतर्गत विभन प्रकार के लाभ प्रदन किया जाता है जैसे दुर्घटना की स्थिति में उपचार के लिए चिकित्सा व्यय, मृत्यु का लाभ, शिक्षा सहायता, कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता, कामकाजी उपकरणों की खरीद में सहायता आदि.