मध्य प्रदेश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक भिन्न-भिन्न जाति, समुदाय एवं धर्म के लोग रहते है. इसलिए, मध्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिको के जाति प्रमाण पत्र होना बहुत ही आवश्यक है. क्योकि MP Caste Certificate के द्वारा अनुसूचित जाति, जन जाति, सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, ओबीसी आदि के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है. यह एक सरकारी दस्तावेज भी है.
इसलिए, यदि आपका जाति प्रमाण पत्र नही बना है और बनवाना चाहते है तो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका उपलब्ध कराया गया है. जिसके माध्यम से आसानी से MP Caste Certificate बनवा सकते है. लेकिन अधिकांस लोगो को इसके बारे में जानकरी नही है कि एमपी जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए. तो इसके लिए एमपी सरकार द्वारा mpedistrict.gov.in पोर्टल लॉन्च किया गया है. जिसके माध्यम से ऑनलाइन कुछ ही समय में जाती प्रमाण पत्र बना सकते है.
जाति प्रमाण पत्र क्या है
मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. जो यह प्रमाणित करता है कि आप किसी जाति, धर्म और समुदाय से संबंधित है, तथा इसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता है.
राज्य सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र के आधार पर कई सारी सुविधाओ का लाभ प्रदना करती है जो विभिन्न जाति के लोगों को मिलती हैं, जो उस लाभ के पात्र होते है. तथा SC /ST /OBC वर्ग के लोगो को सरकारी नौकरी, स्कूल या कॉलेज के एडमिशन में कुछ छूट की जाती है, जो इस आरक्षण के लाभ के पात्र होते है.
मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र बनाने का संक्षिप्त विवरण
पोस्ट का नाम | मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन |
जाती प्रमाण पत्र जारीकर्ता | मध्य प्रदेश राजस्व विभाग |
लाभ | आरक्षण, छात्रवृति लाभ |
उद्देश्य | जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन जानकारी प्रदान करना |
आवेदन का मोड | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | mpedistrict.gov.in |
एमपी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कुछ निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है:
- मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आयु प्रमाण पत्र
- दसवीं की मार्कशीट
- बारहवीं की मार्कशीट
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
ऑनलाइन एमपी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए
मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए स्टेप by स्टेप प्रकिया निचे दिया है. जिससे फॉलो कर सरलता जाति प्रमाण पत्र बना सकते है.
- मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले MPeDistrict पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- MPeDistrict ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद निचे ऑनलाइन उपलब्ध सेवाएं (स्वयं) का विकल्प मिलेगा. जिसमे निम्नांकित आप्शन दिखेंगे.
- इन विकल्पों में से अपने समुदाय या वर्ग के अनुसार चयन करे.
- तीनो में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आवेदन और शुल्क संबधित जानकारी में निशुल्क Apply के बटन पर क्लिक करे.
- निशुल्क Apply के बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- यदि इस पेज पर नए है तो नए नागरिक पंजीयन करे विकल्प पर क्लिक करे. अन्यथा लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद जाती प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए फॉर्म ओपन हो जायेगा.
- इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आवेदक का पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, तहसील, जिला आदि दर्ज करे.
- सभी जानकरी दर्ज करने के बाद फॉर्म में मागी गई सभी दस्तावेजो को अपलोड करे.
- इसके बाद फॉर्म में दर्ज की गई सभी जानकरी को जाँच करे.
- सभी जानकरी सही है, तो submit बटन पर क्लिक करे.
- फॉर्म सबमिट होने के बाद जाति प्रमाण पत्र का रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा. इसे लिख कर रख ले.
- अब आपका जाति प्रमाण पत्र कुछ दिनों में बन जाएगा. और इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है.
इस प्रकार आसानी से घर बैठे मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र बना सकते है.
Also Read: छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए
ऑफलाइन मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए
यदि आपको मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने में परेशानी हो रही है या ऑफलाइन माध्यम से अपना जाती प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है. तो सबसे पहले अपने तहसील, या सम्बन्धित कार्यालय में जाएँ और एक जाती प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म प्राप्त करे. इसके बाद उस फॉर्म को भर कर फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजो को अटैच कर कार्यालय में जमा कर दे.
इस के बाद कार्यालय द्वारा आपके जाती प्रमाण पत्र बना दिया जायेगा. इसे दो से तिन दिन के बाद कार्यालय जाकर अपना जाती प्रमाण पत्र प्राप्त कर ले. इस प्रकार ऑफलाइन माध्यम से मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते है.
एमपी जाति प्रमाण पत्र का लाभ
मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के निम्न लाभ है जो इस प्रकार है.
- MP जाति प्रमाण पत्र का प्रयोग स्कूल, कॉलेजों में एडमिशन तथा, छात्रवृति का लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकते है.
- जाति प्रमाण पत्र को स्कूल/कॉलेजों में फीस के छुट के लिए प्रयोग कर सकते है.
- जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त सकते हैं.
- सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र का प्रयोग कर सकते है.
- जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से आयु सीमा में भी छूट मिलती है.
MP जाति प्रमाण पत्र से संबंधित प्रश्न: FAQs
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने के लिए सबसे पहले mpedistrict.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और अपने समुदाय/वर्ग का चुनाव करे. इसके बाद निशुल्क Apply बटन पर क्लिक कर जाति प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे और फॉर्म के साथ मागे गए सभी दतावेजो को अटैच फॉर्म submit करे.
एमपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद लगभग 10 से 15 दिनों में बन जाता है.
आवेदक का आधार कार्ड
राशन कार्ड
मूल निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
वोटर आईडी कार्ड
संबंधित पोस्ट,