जन्म प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसकी आवश्यकता सरकारी कार्यो एवं निजी संस्थानों में भी पड़ती है. जन्म प्रमाण पत्र में शिशु का नाम, शिशु का लिंग, जन्मतिथि, माता का नाम, पिता का नाम, एवं अन्य जानकारियां दी गई होती है. जिससे अन्य सरकारी दस्तावेज बनाए जाते हैं. इसलिए यदि आपके भी जन्म प्रमाण पत्र बनवाते समय कोई गलती हो गई है. तो विभिन्न प्रकार के समस्याओ का सामना करना पड़ता होगा.
जैसे: सरकारी दस्तावेजों को बनवाने में, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, पासपोर्ट बनवाने, छात्रवृत्ति का लाभ लेने, एडमिशन, कराने एवं अन्य कार्यों में समस्या हो सकती है. इसलिए यदि आपके जन्म प्रमाण में नाम, जन्मतिथि, माता का नाम, पिता का नाम, एड्रेस, (Gender) लिंग आदि में गलती हो गई है, तो इसे ऑनलाइन घर बैठे ही सुधार सकते है. लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकरी नही है, इसलिए इस पोस्ट में राज्यस्थान जन्म प्रमाण पत्र सुधार करने की जानकरी दिया गया है. जिससे फॉलो कर आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कर सकते है.
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करने का उदेश्य
जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करवाने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के नागरिको को बिना किसी समस्या के सरकारी कार्य के लिए जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग कर सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके.
इसलिए, यदि आपके जन्म प्रमाण पत्र में किस प्रकार के कोई गलती हो गई है, तो उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से सुधार अवश्य करा ले. अन्यथा सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओ का लाभ प्राप्त नही कर सकते है.
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करने का संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | Birth Certificate Correction rajasthan |
जन्म प्रमाण पत्र सुधार ने की प्रक्रिया | ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम |
उद्देश्य | जन्म प्रमाण में सुधार कर योजनावों का लाभ लें |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
जन्म प्रमाण की जरुरत | सरकारी योजना, नौकरी हेतु दस्तावेज बनवाने से संबंधित |
आधिकारिक वेबसाइट | pehchan.raj.nic.in |
राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र में सुधार हेतु पात्रता
- जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करने लिए राजस्थान के मूल निवासी होना चाहिए.
- जन्म प्रमाण पत्र में वही व्यक्ति सुधार कर सकता है. जिसके पास ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र होगा.
- जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करने के लिए सभी जरुरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए.
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
- निवास प्रमाण पत्र
- माता पिता का आधार कार्ड
- जन्मदिन
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि.
ऑनलाइन राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करे
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र में ऑनलाइन सुधार करने के लिए स्टेप by स्टेप प्रकिया निचे दिया गया है. जिससे फॉलो कर सरलता राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कर सकते है.
- राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करने के लिए सबसे pehchan.raj.nic.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद यूजर आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद होम पेज पर प्रशासकीय के विकल्प पर क्लिक कर निचे menu में संशोधन के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में जन्म, मृत्यु, जन्म, विवाह चार ऑप्शन दिखाई देंगे. जिसमे जन्म के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपने ग्राम पंचायत, वर्ष का चयन कर जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन का कारण दर्ज करे.
- इन सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात “प्रवेश करें” के विकल्प पर क्लिक करें.
- जैसे ही प्रवेश करें के बटन पर क्लिक करेगे आपके सामने संशोधन करने से संबंधित अनेको ऑप्शन आ जाएगे. जैसे: नाम, जन्मतिथि, माता-पिता के नाम, एड्रेस आदि में सुधार कर सकते हैं.
- इसके बाद “संशोधित करें” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Also Read : जाति प्रमाण पत्र अपडेट कैसे करें
ऑफलाइन राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करे
यदि आपको ऑनलाइन राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करने में परेशानी हो रही है, तो ऑफलाइन माध्यम से भी जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कर सकते है. इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक है तो ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र के नागरिक है तो नगर निगम जाए.
- इसके बाद बर्थ सर्टिफिकेट करेक्शन फॉर्म प्राप्त करे.
- अब नोटरी की सहायता से अपने जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करवाने हेतु एफिडेविट या शपथ-पत्र तैयार कराले.
- एफिडेविट बन जाने के बाद फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करे और सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करे.
- इसके पश्चात उस फॉर्म को ग्राम पंचायत, नगर पालिका या नगर निगम के विभाग में जमा करे.
- इसके1 हफ्ते बाद आपके जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कर दिया जायेगा.
उपर दिए गए नियमो को फॉलो कर आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करा सकते हैं.
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें
यदि राजस्थान में ऑनलाइन माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन यानि सुधार कराना चाहते हैं, तो आपको राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट pehchan.raj.nic.in पर जाकर संशोधन कर सकते हैं.
जन्म प्रमाण पत्र में सभी जानकारी को सुधार करा सकते हैं जैसे: नाम, माता का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, या एड्रेस आदि. जन्म प्रमाण पत्र में 15 दिनों में सुधार करके आपको प्रदान कर दिया जाता है.
इससे भी पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न: FAQs
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र में नाम चेंज करने के लिए सबसे पहले राजस्थान के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल pehchan.raj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन नाम, एड्रेस, जन्मतिथि आदि चेंज कर सकते है.
राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र में नाम बदला जा सकता है. इसके लिए आवेदक को संबंधित नगर निगम या ग्राम पंचायत से जन्म प्रमाण पत्र अद्यतन/सुधार फॉर्म प्राप्त करना होगा और स्थानीय नोटरी से एक हलफनामा प्राप्त करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद, आवेदक का नाम जन्म प्रमाण पत्र में बदल दिया जाएगा.
जन्म प्रमाण पत्र किसी भी बच्चे का सबसे पहला क़ानूनी दस्तावेज होता है. जिसमे उस बच्चे से जुडी सभी जानकारी लिखी होती हैं जैसे: शिशु का नाम, शिशु का लिंग, जन्मतिथि, माता का नाम, पिता का नाम, एवं अन्य जानकारियां दी गई होती है.
जन्म प्रमाण पत्र में नाम सुधार करवाने के लिए अपने ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रीय नगर निगम जाना होगा. वहां जाकर आपको जन्म प्रमाण पत्र सुधार के लिए बर्थ सर्टिफिकेट करेक्शन फॉर्म भर कर जमा करना होगा.