About Us

yojanatantra.in में आपका हार्दिक स्वागत है.

yojanatantra.in जॉब एवं सरकारी योजनाओ का एक प्रमुख वेबसाइट है. इस वेबसाइट पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का Latest Notification प्राप्त किया जा सकता है. सम्पूर्ण भारत नई जॉब्स एवं सरकारी योजना का विवरण प्राप्त किया जा सकता है.

भारत के सरकारी योजनाओ से आधारित, yojanatantra.in के पास एक अंतरराष्ट्रीय पाठक आधार है, जो समृद्ध सामग्री, उपयोगकर्ता के अनुकूल स्थिति और योगदान के लायक बड़े अनुच्छेद डेटाबेस द्वारा आकर्षित किया गया है.

इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य सरकार के द्वारा लागु की गयी उन सभी योजनाओं, को भारत के सभी नागरिकों तक सरल और सुलभ तरीके से पहुचाने का एकमात्र लक्ष्य है. इस वेबसाइट में प्रदान की गई सभी जानकारी एवं तथ्य well researched है, जिस पर निश्चित रूप से भरोसा किया जा सकता है.

Note:-

YojanaTantra.in कोई सरकारी वेबसाइट या पोर्टल नहीं है. यह वेबसाइट पूर्णत: निजी है. यह केवल इनफार्मेशन देने के उदेश्य से बना है. सरकारी योजनाएँ की जानकरी केंद्र और राज्य सरकारों की आधिकारिक वेबसाइट से डाटा लेकर सरल भाषा में शेयर की जाती है.

इसके अतिरिक्त वेबसाइट से सम्बंधित कोई भी सुझाव देने के लिए आप हमें Email कर सकते है.

Contact: yojanatantra@gmail.com