लाडली बहना योजना का पैसा नही आने पर शिकायत एसे करे, जल्द आएगा पैसा

लाडली बहना योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के सरकार ने सभी महिलाओ को 1000 का राशी प्रदान कर रही है. लेकिन अभी भी कुछ एसी महिलाए है जिनके खाते में पैसा नही गया है. यदि आप मध्य प्रदेश की महिलाए है और लाडली बहना योजना के लिए फॉर्म अप्लाई किया है. और आपके बैंक खाते में अभी तक पैसा नही आया है, तो इसके लिए सिकायत दर्ज कर सकती है.

लेकिन बहुत एसे महिलाए है. जिन्हें यह जानकरी नही है की लाडली बहना योजना का पैसा नही आने पर शिकायत कैसे करे. इसलिए इस आर्टिकल में पूरी जानकरी स्टेप by स्टेप प्रोसेस दिया गया है. जिसे फॉलो कर आसानी लाडली योजना का पैसा नही आपने पर शिकायत कर सकते है.

लाडली बहना योजना का पैसा नही मिलने पर शिकायत करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

लाडली बहना योजना का पैसा नहीं आने पर शिकायत करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट चाहिए. जो इस प्रकार है.

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • लाडली बहना योजना सर्टिफिकेट
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर आदि.

लाडली बहना योजना का पैसा नही आने पर ऑनलाइन शिकायत कैसे करे

लाडली बहना योजना का पैसा नही आने पर ऑनलाइन शिकायत करने के लिए निचे स्टेप by स्टेप पूरी जानकरी दिया गया है. जिसके माध्यम से घर बैठे आसानी से लाडली बहना योजना का पैसा नही मिलने पर शिकायत कर सकती है.

  • लाडली बहना योजना का शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले एमपी समाधान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपने होने के बाद होम पेज पर शिकायत/मांग सुझाव दर्ज करे के आप्शन पर क्लिक करे.
ikayt darj kare
  • इसके बाद अगले पेज में शिकायत को सेलेक्ट करे और मै सहमत हु पर टिक करे.
mai shmat hu
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और send OTP बटन पर क्लिक करे.
send otp button par clik kare
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • अब अगले पेज में शिकायत फॉर्म ओपन हो जाएगा. फॉर्म में दी गई सभी जानकरी जैसे: समग्र आईडी, नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि, एड्रेस आदि दर्ज करे.

Note: इसके बाद नीचे शिकायत का पंजीयन में जानकरी को दर्ज करना है. जैसे विभाग ,उप विभाग ,शिकायत की श्रेणियाँ शिकायत हेतु ग्राम और शिकायत के विवरण में 200 शब्द लिखना अनिवार्य है.

  • अब शिकायत के विवरण में अपने समस्या को 200 सब्दो में लिखे और इसमें अपना समग्र आईडी जरुर लिखे.
  •  फॉर्म में दी गई सभी जानकारी भरने के बाद जन शिकायत को दर्ज करें के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक जन शिकायत यूनिक नंबर प्राप्त होगा. जिससे अपनी शिकायत की स्तिथि देख सकते है.

लाडली बहना योजना का शिकायत whatsapp से कैसे करे

whatsapp के माध्यम से लाडली बहना योजना का शिकायत करने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में whatsaap app को ओपन करे.
  • इसके बाद यहाँ पर whatsapp नंबर: +91 7552 5555 82 को डायल के sms कर अपनी सिकायत दर्ज कर सकते है.
  • इसके अलावे QR code को स्कैन कर अपने whatsapp से शिकायत दर्ज कर सकते है. इसके लिए निचे QR कोड दिया गया है. जिससे स्कैन कर सिकायत कर सकते है.
whatspp se bhi shikayt kar skte hai

लाडली बहना योजना के पैसा नही मिलने पर टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करे

लाडली बहना योजना का हेल्पलाइन नंबर से शिकायत करने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉल डायल एप्प को ओपन करे.
  • इसके बाद हेल्पलाइन नंबर 07552700800 डायल कर कॉल करे.

Note: सोमवार से शनिवार के बिच 09:00 बजे से 04:00 बजे तक ही कॉल कर सकते है. रविवार को यह नंबर पर कॉल नही लगेगा.

  • कॉल करने के बाद अपनी सिकायत के अनुसार नंबर दबाए.
  • इसके बाद लाडली बहना योजना के कस्टमर केयर अधिकारी के पास कॉल लग जाएगा.
  • इसके बाद अपना शिकायत दर्ज कर सकती है.

इसे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. लाडली बहना का पैसा नहीं आए तो क्या करें?

लाडली बहना योजना का पैसा नही आए तो इसके लिए लाडली बहना योजना के हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर कॉल करके शिकायत कर सकते है. ऑनलाइन और whatsaap के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कर सकते है.

Q. लाडली बहना योजना का पैसा कब डालेगा?

लाडली बहना योजना का पैसा दिसंबर 2023 के आखिरी सप्ताह में पात्र बहनों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी.

Q. लाडली बहना योजना की किस्त कैसे चेक करें?

लाडली बहना योजना की किस्त चेक करने के लिए बैंक पासबुक का उपयोग कर सकते है या आप नेट बैंकिंग का स्तेमाल करते है तो अपने मोबाइल से लाडली बहना योजना का क़िस्त चेक कर सकते है.

Q. लाडली बहना शिकायत कैसे करें?

लाडली बहना योजना के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते है, इसके अलावे ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी सिकायत कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *