बिहार सरकार द्वारा बिहार के श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाओ को संचालित किया जाता है. जिससे न्यूनतम मजदूरी करने वाले पुरुषों और महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जा सके. जिससे बिहार के श्रमिको के आर्थिक स्तिथि में सुधार हो सके. इसलिए बिहार सरकार ने ऑनलाइन की सुविधा प्रदान कर दी है. जिससे ऑनलाइन लेबर कार्ड बना सकते है. यदि आप बिहार के निवासी है और बिहार लेबर कार्ड बना लिया है, लेकिन आपके एड्रेस नाम, मोबाइल नंबर, या किसी details फिल करते समय कोई गलती हो गया है.
जिसके कारण लाभ नही प्राप्त कर रहे है, तो एसे समस्याओ से संबंधित बिहार सरकार द्वारा लेबर कार्ड धारको के लिए ऑनलाइन सुवधा उपलब्ध कराया गया है. जिसके द्वारा घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से लेबर कार्ड में सुधार कर सकते है.लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकारी नही है कि बिहार लेबर कार्ड में सुधार कैसे करे इसलिए इस पोस्ट में दी गई प्रकिया को फॉलो कर अपने लेबर कार्ड में सुधार कर सकते है.
बिहार लेबर कार्ड में सुधार कैसे करे ऑनलाइन
बिहार के सभी जिलो का लेबर कार्ड सुधार करने की पूरी प्रकिया यहाँ दिया गया है. जिसे फॉलो कर लेबर कार्ड में details सुधार या चेंज कर सकते है.
- बिहार लेबर कार्ड डिटेल्स सुधार करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में blrd.skillmissionbihar.org टाइप कर ओपन करे. या यहाँ दिए गये अधिकारी वेबसाइट के लिंके पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग में लॉग इन होने के लिए श्रमिक लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करे.
- श्रमिक लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करने के बाद साइन इन करने के लिए आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉग इन बटन पर क्लिक करे.
Note: ध्यान रहे वही आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो फर्स्ट टाइम लेबर कार्ड अप्लाई करते समय दर्ज किए थे.
- इस के बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा. उस ओ टी पी को दर्ज करे.
- दर्ज करने के बाद निचे ओटीपी जाँच के बटन पर क्लिक करे.
- ओटीपी जाँच के बटन क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपने जो भी details फिल किया है. यहाँ पे चार स्टापे में दिख जायेगा.
- इसके बाद पहला Bio Profile Details के आप्शन में निचे स्क्रॉल कर आना है. और इसे कोई गलती हुआ है. नाम में, माता के नाम में, पिता के नाम, लिंग, जन्म तिथि, आधार नंबर आदि में सुधार कर सकते है. यदि इसमें को गलती नही हुआ है तो दुसरे स्टेप में चके कर ले.
- दुसरे पेज में जाने के लिए निचे Next के बटन पर क्लिक करे.
- यदि इसमें कोई गलती हुआ हो, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता/ एड्रेस, जिला आदि कुछ गलती हुआ है तो उससे सुधार कर सकते है.
- इसके बाद फिर तीसरे पेज में जाने के लिए निचे Next के बटन पर क्लिक करे, और जो भी गलतिया हुआ है उसे सुधार कर सकते है.
- सुधार कर Next बटन पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद लास्ट पेज पर Additional Details में आ जायेगे. और इसमें सुधार करने के बाद निचे Save के बटन पर क्लिक करे.
- जैसे ही Save बटन पर क्लिक करेगे. इसके पश्चात अगले पेज में Are you sure यानि आप पंजीकरण विवरण सबमिट कर रहे है, तो OK बटन पर क्लिक कर सेव करे.
- अब अगले पेज में सफलतापुर्वक जानकरी जोड़ दी गई है. इसके बाद, निचे OK के बटन पर क्लिक कर दे.
- इस प्रकार से बिहार के श्रमिक घर बैठे ऑनलाइन अपने लेबर में सुधार कर सकते है.
Also Read: ऑनलाइन ओडिशा लेबर कार्ड नई लिस्ट कैसे देखें
ऑफलाइन बिहार लेबर कार्ड डिटेल्स सुधार कैसे करे
बिहार लेबर कार्ड ऑफलाइन सुधार करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- अपने नजदीकी श्रम कार्यालय जाएं.
- कार्यालय में, एक आवेदन पत्र भरें.
- आवेदन पत्र में, आपको अपने लेबर कार्ड नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, और निवास पता दर्ज करे.
- अब, आप जिस जानकारी में सुधार करना चाहते हैं, उसे अपडेट करें.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, आवेदन पत्र को कार्यालय में जमा करें.
पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. ऑनलाइन लेबर कार्ड को अपडेट कैसे करें?
लेबर कार्ड को अपडेट करने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाए और REGISTER on eShram के ऑप्शन में नीचे UPDATE के बटन पर क्लिक कर अपना डिटेल्स दर्ज करे. जैसे, UAN number, Date of Birth, Enter Captcha को दर्ज कर GENERATE OTP के बटन करे. इसके पश्चात OTP को भरकर Submit के बटन पर क्लिक करे.
लेबर कार्ड का दूसरा नाम श्रमिक कार्ड के नाम से संसोधित किया गया है.
लेबर कार्ड बनवाने के बाद मजदूर का दुर्घटना बीमा हो जाएगा. और बीमा के तहत यदि दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उस मजदुर को एक लाख रुपए तक की राशी प्रदान किया जाता है. और विकलांक होने पर 37,500 रुपए, की राशी प्रदान किया जायेगा.
लेबर कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए eshram.gov.in के वेबसाइट पर जाए. सके बाद Already Registered पर क्लीक करे फिर Update को सेलेक्ट करे. इसके बाद Update Profile में जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है.
संबंधित पोस्ट,