प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें जल्द मिलेगा 1 लाख 20 हजार रुपए

भारत सरकार ने देश के सभी गरीब परिवार को घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए का आर्थिक सहायता प्रदान करती है. जिससे गरीब परिवारों कि आर्थिक स्थिति सुधार किया जा सके. इसलिए यदि जो भी नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया है. लेकिन अभी तक उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. तो प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में अपना नाम चेक कर सकते है. क्योकि पीएम आवास योजना का लाभ तभी मिलेगा. जब प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में आपका नाम होगा.

लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकरी नही है. कि प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में अपना नाम कैसे चेक करे. तो इसके लिए सरकार ने ऑफिसियल वेबसाइट लंच किया है. जिससे घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवास योजना में लिस्ट में अपना नाम देख सकते है. प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में अपना नाम कैसे चेक करे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध किया गया है. जिसे फॉलो कर प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है.

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023-24 Highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना
पोस्ट का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में अपना नाम कैसे देखें
उद्देश्यसभी गरीब परिवार को घर के लिए राशी प्रदान करना है
अनुदान राशि1 लाख 20 हजार
प्रकिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in

ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में अपना नाम चेक करे

प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में अपना नाम देखने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करे.

  • प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद stakeholders के विकल्प पर क्लिक कर निचे IAY/PMAYG beneficiary के आप्शन पर क्लिक करे.
IAY PMAYG beneficiary ke option par click kare
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
submit button e option par click kare
  • submit बटन आर क्लिक करने के बाद PM आवास योजना सूची ओपन हो जायेगा. जिसमे अपना नाम देख सकते है.

Note: यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नही है तो निचे दिए advanced search के बटन पर क्लिक कर आवास योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.

  • यदि रजिस्ट्रेशन नंबर याद नही है तो advanced search के बटन पर क्लिक करे.
advance search ke button par click kare
  • इसके बाद अगले पेज में फॉर्म ओपन हो जाएगा.
search ke button par click kare
  • जिसमे सबसे पहले अपना State को select करे.
  • इसके बाद अपना जिला को select करे.
  • फिर अपना ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद अपने पंचायत के नाम select करे.
  • सभी विवरण सेलेक्ट करने के बाद Search बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार उपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर आसानी से ऑनलाइन घर बैठे प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि में अपना नाम देख सकते है.

Also Read: पीएम आवास योजना की शिकायत कहां करें

प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी राज्यों का लिस्ट

प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी राज्यों का लिस्ट निचे टेबल में दिया गया है. जो उपर दिए गए प्रकिया के अनुसार ही इस सभी राज्यों के आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है.

राज्य का नामआवास लिस्ट में नाम खोजें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)क्लिक करें
Assam (असम)क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)क्लिक करें
Goa (गोवा)क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)क्लिक करें
Jammu And Kashmir (जम्मू और कश्मीर)क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)क्लिक करें
Kerla (केरल)क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)क्लिक करें
Mizoram (मिजोरम)क्लिक करें
Odisha (उड़ीसा)क्लिक करें
Punjab (पंजाब)क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिल नाडू)क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)क्लिक करें

इसे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQ

Q. PM आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें??

PM आवास योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाए. इसके बाद stakeholders के विकल्प में IAY/PMAYG beneficiary को select करे. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.

Q. PM आवास योजना की नई लिस्ट कैसे चेक करे?

PM आवास योजना की नई लिस्ट चेक करने के लिए https://pmayg.nic.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवासयोजना का नई लिस्ट चेक कर सकते है.

Q. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कितना पैसा मिलेगा

इस योजना के तहत मैदानी क्षेत्रों में 70,000 रुपये से 1.20 लाख रुपये और पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों में 75,000 रुपये से 1.30 लाख रुपये के बीच सहायता प्रदान की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *