बिहार राशन कार्ड में नाम सुधार कैसे करें 2024

बिहार सरकार के अंतर्गत राज्य के नागरिकों के लिए राशन कार्ड जारी किया गया है. जिससे राशन कार्ड धारको को कई सारी सुविधाओ का लाभ मिलता है. जैसे, मुफ्त में अनाज प्रदान किया जाता है, और इसके अलावा भी बैंक में खाता खुलवाना, पासपोर्ट बनवाना या डीएल बनवाने आदि के लिए राशन कार्ड को पहचान और निवास के प्रमाण के रूप में उपयोग किया जाता है,

एसे सुविधाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड में नाम होना अनिवार्य है. इसलिए राशन कार्ड अप्लाई करते समय परिवार के किसी सदस्य का नाम गलत हो जाता है. या आधार कार्ड में कोई और नाम है और राशन कार्ड में कोई दूसरा नाम हो जाता है, जिसे उनका राशन नही मिलता है या अन्य कार्य नही होता है. तो अपना नाम राशन कार्ड में चेंज करा सकते है.

इसके लिए बिहार सरकार खाद्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सुधार करने की प्रकिया ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध कर दिया है. लेकिन अधिकास लोगो को इसके बारे में जानकारी नही है कि राशन कार्ड में सुधार कैसे करे, इसलिए यहाँ स्टेप by स्टेप प्रकिया दिया गया है. जिसे फॉलो कर आसानी से अपने घर बैठे राशन कार्ड में सुधार कर सकते है.

राशन कार्ड में नाम सुधार करवाने के कारण

  • शादी या तलाक
  • धर्म परिवर्तन
  • आवेदक के लिंग में परिवर्तन
  • नाम में वर्तनी की त्रुटियां
  • वर्तमान नाम से असंतोष
  • आधिकारिक रिकॉर्ड में गलत नाम

राशन कार्ड में सुधार करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • शादी के बाद नाम परिवर्तन की स्थिति में विवाह प्रमाण पत्र
  • नाम में वर्तनी त्रुटि होने की स्थिति में सही दस्तावेज की फोटो कॉपी

ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड में सुधार कैसे करे

Bihar Ration Card Correction Online करने के लिए सम्पूर्ण प्रकिया निचे दिया गया है. जिसे फॉलो कर सरलता से राशन कार्ड में सुधार कर सकते है.

स्टेप 1: meripehchaan.gov.in को ओपन करे

सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में meripehchaan.gov.in टाइप कर सर्च करे, या यहाँ दिए गये अधिकारिक वेबसाइट के लिंके पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.

  • अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद Login with JanParichay के आप्शन पर क्लिक करे.
Login with JanParichay
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे New user? Sign up for MeriPehchaan के आप्शन पर क्लिक करे.
New user? Sign up for MeriPehchaan
  • इसके बाद न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म ओपन होगा. इसमें दिए गये सभी Details को ध्यानपूर्वक भरे.
registation form me sabi details ko darj kare
  • सबसे पहले मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई कर लेना है, इसके बाद FIRST NAME, LAST NAME, DATE OF BIRTH, GENDER को select करे.
  • इसके बाद Suggested User id, PASSEORD, COINFORM PASSWORD दर्ज कर Terams and Condition को Accept कर verify बटन पर क्लिक करे.

Note: ध्यान दे फॉर्म सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रैशन आई.डी व पासवर्ड  प्राप्त हो जायेगा. जिसे सुरक्षित रखे. इसके पश्चात ही फिर से लॉग इन कर सकते है.

स्टेप 2: बिहार राशन कार्ड सर्च करे

  • ऑफिसियल वेबसाइट में लॉग इन होने के बाद डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा. डैशबोर्ड ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में Bihar Ration Card टाइप कर सर्च करे.
search box me bihar ration card type kar search kare
  • सर्च करने के बाद बिहार राशन कार्ड का विकल्प आ जायेगा. उस विकल्प पर क्लिक करे.
bihar ration card option par click kare
  • Bihar Ration Card के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पॉप–अप ओपन होगा, जहां पर आपको Access Now के बटन पर क्लिक करे.
access nowke option par click kare
  • इसके बाद login के आप्शन दिखेगा. इसके पश्चात Login बटन पर क्लिक कर लॉग इन करे.
login button par click kar login kare
  • लॉग इन करने के बाद Apply  का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करने के बाद निचे Apply For Correction के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे.
  • submit करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा. जिसमे अपना नाम या जो भी details सुधारना चाहते है. वे सुधार कर सकते है.
  • सुधार करने के पश्चात submit बटन पर क्लिक करे.
submit button par click kare
  • इसके बाद आपके राशन कार्ड में सुधार हो जाएगा.

ऑफलाइन बिहार राशन कार्ड में सुधार कैसे करे

ऑफलाइन बिहार राशन कार्ड में नाम सुधार करने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो कर सरलता से अपने राशन कार्ड में सुधार कर सकते है.

  • राशन कार्ड में नाम सुधार करने के लिए सबसे पहले पंचायत कार्यालय या प्रखण्ड कार्यालय में जाए.
  • इस के बाद संसोधन फॉर्म प्राप्त करे. यह फॉर्म खाद्य विभाग के कार्यालय या किसी ग्राहक सेवा केंद्र से प्राप्त कर सकते है.
  • फॉर्म प्राप्त करने के पश्चात जिनका नाम में सुधार करना है, उसका नाम, मुखिया से संबंध, आधार नंबर आदि दर्ज करे.
  • इसके आलावा अन्य विवरण में सुधार करना चाहते है तो उससे भी सही-सही भरे.
  • फॉर्म में दी गई सम्पूर्ण details भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान जरूर लगाएं.
  • फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज लगाना अनिवार्य है. सभी दस्तावेज की लिस्ट उपर उपलब्ध है.
  • आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज को atteched कर खाद्य विभाग के कार्यालय में जामा करें.
  • फॉर्म जामा करने के बाद आवेदक की जाँच करेगा. जाँच में सही पाए जाने पर आपके राशन कार्ड में सुधार कर दिया जायेगा.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न FAQs

Q. राशन कार्ड में नाम सही कैसे करें?

अपने खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाएं या उनके ग्राम पंचायत कार्यालय में जाएं.
राशन कार्ड में नाम सुधार के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करे.
आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरें,
जिसमें आपका नाम, मुखिया से संबंध, आधार नंबर, और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करे.
आवेदन फॉर्म पर अपना हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाएं.
फॉर्म को कर्मचारी के पास जमा करें.

Q. राशन कार्ड में नाम सुधार करने के लिए कौन कौन सा दस्तावेज चाहिए?

राशन कार्ड में नाम सुधार करवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है-
आधार कार्ड
पहचान पत्र
मनरेगा जॉब कार्ड
शादी के बाद नाम परिवर्तन की स्थिति में (विवाह प्रमाण पत्र)
नाम में वर्तनी त्रुटि होने की स्थिति में सही दस्तावेज की फोटो कॉपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *