वोटर आईडी कार्ड भारत के चुनाव आयोग द्वारा सभी भारतीय नागरिकों के लिए जारी किया गया एक कार्ड है. जो नागरिक की भारतीय होने की पहचान को प्रमाणित करता है. इस कार्ड में नागरिक का नाम, पिता का नाम, जन्म की तारीख, लिंग, पता, फोटो, हस्ताक्षर आदि सामिल रहता है. वोटरआईडी कार्ड के द्वारा भारत के नागरिक अपने अधिकारों को आसानी से प्राप्त कर सकते है. यदि आपने भी वोटर आईडी कार्ड बनवा लिया है, और वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करते समय नाम, पिता का नाम, एड्रेस में किसी प्रकार की कोई गलती हो गया है,
जिसके कारण वोटर कार्ड का प्रयोग नहीं कर पा रहे है. तो एसे समस्या के समाधान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन सुधार करने की प्रकिया को उपलब्ध कर दिया है. जिसके द्वारा आसानी से अब वोटर आईडी कार्ड में सुधार कर सकते है, लेकिन अधिकांस लोगो को इसके बारे में जानकरी नही है. कि वोटर आईडी कार्ड में सुधार कैसे करे. तो यहाँ दी गई जानकारी को फॉलो कर सरलता से अपने घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड में सुधार कर सकते है.
वोटर आईडी कार्ड में सुधार करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
वोटर आईडी कार्ड में सुधार कराने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी. जो की इस प्रकार है:-
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर आदि.
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड में सुधार कैसे करे
ऑनलाइन Voter ID Card Correction करने के लिए निचे सम्पूर्ण प्रकिया दिया गया है. जिसे फॉलो कर आसानी अपने वोटर आईडी कार्ड में सुधार कर सकते है.
- वोटर आईडी में सुधार करने के लिए सबसे पहले प्लेस्टोर से Voter Helpline application को डाउनलोड करे. या यहाँ दिए गए Voter Helpline App के लिंके पर क्लिक कर डायरेक्ट इनस्टॉल कर सकते है.
- Voter Helpline application को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे. ओपन करने के बाद स्क्रीन पर Voter Registration का विकल्प पर क्लिक करे.
- voter Registration का विकल्प पर क्लिक करने के बाद VOTER SERVICES के पेज ओपन होगा. इसमें Correction of Entries ( Form 8 ) पर क्लिक करे
- Form नंबर 8 के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे Les’t Start के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP Verify करे.
- इसके बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा. जिसमे Yes I have Voter ID number पर क्लिक कर निचे Next के बटन पर क्लिक करे.
- अब जिस वोटर आईडी कार्ड में सुधार करना है उस कार्ड का नंबर दर्ज करे. दर्ज करने के बाद Fetch details के बटन पर क्लिक कर निचे proceed के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके वोटर आईडी कार्ड के सभी जानकारी दिख जाएगी. इसके बाद निचे Next के बटन पर क्लिक करे.
- Next के बटन पर क्लिक करने के बाद Correction फॉर्म ओपन हो जायेगा. अब आप वोटर आईडी कार्ड में जो सुधार करना है जैसे, नाम एड्रेस डेट ऑफ बिर्थ आदि तो उसके सामने टिक कर निचे Next के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद सुधार फॉर्म ओपन हो जायेगा. इसमें आपको ध्यान से भर लेना है. फॉर्म भरने के बाद जो भी डॉक्यूमेंट है उसे स्कैन कर अपलोड करे.
- फॉर्म में दी गई सभी जानकरी को दर्ज करने के बाद next के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद Applicant के नाम और Place दर्ज कर निचे Done के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद जो भी जानकारी दर्ज किये है स्क्रीन पर दिख जायेगा. इसके बाद confirm के बटन पर क्लिक करे.
- confirm करने के बाद फॉर्म submit का successfully मैसेज आ जायेगा.
Note : अन्त में, यहां पर अपनी रसीद संख्या यानि your reference id को सुरक्षित रख लेना है. ताकि जिस वोटर आईडी में सुधार किया है. उसका स्टेट्स चेक करने में मदद मिलेगा.
इस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड में सुधार कर सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाला सामान्य प्रश्न: FAQs
वोटर आईडी में नाम चेंज करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट voterportal.eci.gov.in पर जाए. और लॉग इन करे. और Correction of Entries ( Form 8 ) के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद करेक्शन इन नेम और संबंधित दस्तावेज को अपलोड कर फॉर्म को submit करे.
वोटर आईडी कार्ड में सुधर करने के लिए Voter Helpline application को डाउनलोड कर आसानी से अपने Voter ID Card में Correction कर सकते है.
वोटर आईडी कार्ड में डेट ऑफ़ बिर्थ चेंज करने के लिए voterportal.eci.gov.in वेबसाइट पर जाए. इसके बाद Correction of Entries ( Form 8 ) के विकल्प पर क्लिक करे, इसके बाद अपना जन्म तिथि चेंज कर submit बटन पर क्लिक करे.
संबधित पोस्ट,