EPDS बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे 2024

बिहार सरकार द्वारा स्मार्ट ईपीडीएस राशन कार्ड जारी किया गया है. जिससे अब बिहार के नागरिक राशन कार्ड के द्वारा कई सारी सुविधाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है. और यह व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को भी दर्शाता है. जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली से रियायती खाद्यान्न खरीदने के लिए पात्र हैं. और यह एक दस्तावेज एवं राष्ट्रीयता के प्रमाण के रूप में कार्य करता है.

इसलिए, यदि आप अभी तक ईपीडीएस बिहार राशन कार्ड के लिए अप्लाई नही किया है. और नया राशन कार्ड बनवाना चाहते है. तो epds bihar New Ration Card Online Apply कर सकते है. लेकिन अधिकांस लोगो को इसके बारे में जनकारी नही है ईपीडीएस बिहार राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे. इसलिए यहाँ स्टेप by स्टेप प्रकिया दिया गया है. जिसे फॉलो कर आसानी से अपने घर बैठे राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

Bihar Ration Card Apply Online Overview

पोस्ट का नामबिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
CategoryRation Card
Authorityखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
StateBihar
आवेदन की प्रकियाऑनलाइन और ऑफलाइन
Official Websiteepds.bihar.gov.in

बिहार राशन कार्ड अप्लाई करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • सम्पूर्ण परिवार का फोटो कॉपी
  • आवेदक का हस्ताक्षर और एक फोटो
  • यदि आप विकलांक है तो विकलांक प्रमाण पत्र

बिहार नया राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे

बिहार ईपीडीएस राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की स्टेप by स्टेप सम्पूर्ण प्रकिया निचे उपलब्ध है. जिससे फॉलो का सरलता से राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

  • Bihar Ration Card Online Apply करने के लिए सबसे पहले बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाए. या यहाँ पर दिए गये अधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा.
apply for online rc
  • इसमें Apply for Online RC के आप्शन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा. इसमें नीचे की तरफ To Register Click Here के विकल्प पर क्लिक करे.
to register click here par click kare
  • To Register Click Here के आप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रैशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • अब अपना Applicant Name, हिंदी व अंग्रेजी में दर्ज करे, इसके बाद Email ID, Mobile Number और Captcha दर्ज कर “Get OTP” के बटन पर क्लिक करें.
get otp ke button par click kare
  • इसके बाद OTP दर्ज कर “Validate OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
validate otp ke option par click kare
  • अब अगले पेज में Aadhar Number, Select District, और Pincode डालने के बाद पासवर्ड और कैप्त्चा दर्ज कर Register के बटन पर क्लिक करें.
register ke button par click kare
  • Register बटन पर क्लिक करने के बाद Registration Success हो जायेगा और Login ID मिल जायेगा. इसे लिख कर रख सकते है.
login id mil jayega
  • इसके बाद back to login पर क्लिक कर Login ID और Password दर्ज कर लॉग इन करे.
  • Login करने के बाद Apply के आप्शन में जाए. यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है, तो Rural और शहरी क्षेत्र से है तो Urban पर क्लिक करे.
rular tatha urban ko select kare
  • इसके बाद Apply New Ration Card का फॉर्म ओपन हो जायेगा. इस फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब अपने परिवार के सभी सदस्यो की जानकारी को दर्ज कर ऐड करे.
  • सभी सदस्यो को ऐड करने के बाद Apply के आप्शन में Edit Application पर क्लिक कर Uplod Document के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Go For Final Submission के आप्शन पर क्लिक करे.  
final submission ration card
  • इसका प्रिंटआउट निकलवा कर अवश्य रखे.

इस प्रकार आसानी से घर बैठे नए राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और राशन कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते है.

बिहार राशन कार्ड के अंतर्गत कितना राशन मिलेगा

परिवारों / लाभुकों की श्रेणीगेहूँचावलकुल
अन्त्योदय श्रेणी (AAY)/ प्रति परिवार14Kg.21 Kg.35 Kg.
पूर्विकताप्राप्त श्रेणी (PHH) / प्रति लाभार्थी2Kg3Kg.5 Kg.
दर प्रति Kg.रू02/-रू03/-;;

इसे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. बिहार न्यू राशन कार्ड कैसे अप्लाई करें?

बिहार राशन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाए और लॉग इन करे. लॉग इन करने के बाद राशन कार्ड आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म में दी गई सभी डिटेल्स को भरे, और सभी जरुरी दस्तावेज को अपलोड कर submit बटन पर क्लिक करे.

Q. बिहार राशन कार्ड का वेबसाइट क्या है?

बिहार राशन कार्ड अप्लाई करने की ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

Q. एक यूनिट पर कितना राशन मिलना चाहिए?

राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार यूनिट वाइज राशन वितरित किया जाता है. इसके तहत एक यूनिट पर 5 से 7 किलो राशन मिलना चाहिए.

Q. क्या मैं बिहार में राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हूं?

यदि आप बिहार राज्य के स्थाई निवासी है तो बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. बिहार सरकार द्वारा बिहार राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध करवा दी गई है. जिससे नागरिक घर बैठे Bihar Ration Card Online Apply कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *