यूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे 2024

यूपी के प्रत्येक नागरिक के लिए जाति प्रमाण पत्र एक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, क्योकि इस डॉक्यूमेंट के अनुसार यह पता चलता है कि उत्तर प्रदेश के नागरिक किस जाति के अंतर्गत आते है. और केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ जाति प्रमाण पत्र के आधार पर ही दिया जाता है.

इसके लिए up सरकार ने नागरिको के सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू की है. जहाँ से UP Caste Certificate से सम्बंधित सभी प्रकार के जानकारी निकाल सकते है. और ऑनलाइन पोर्टल से यूपी कास्ट सर्टिफिकेट का स्टेटस चेक कर सुनिश्चित कर सकते है की आपका जाति प्रमाण पत्र बना है या नही.

इसलिए यदि यूपी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर चुके है तो इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है. लेकिन जयादातर लोगो को यूपी जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे के बारे में जानकारी नही है. इसलिए, इस आर्टिकल में डाउनलोड करने की पूरी जानकारी उपलब्ध किया गया है. जिससे आसानी से यूपी जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.

यूपी जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल से संबंधितसंबंधित जानकारियां
पोस्ट का नामयूपी जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
डिजिटल पोर्टल का नामउत्तर प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट
पोर्टल का उद्देश्यup के नागरिकों को जिला, तहसील से संबंधित ऑनलाइन माध्यम से सेवाएं उपलब्ध करवाना
पोर्टल के लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
आधिकारिक वेबसाइटedistrict.up.gov.in
ई डिस्ट्रिक्ट का हेल्पलाइन नंबर0522-2304706
आधिकारिक ईमेल आईडीceghelpdesk@gmail.com

ऑनलाइन यूपी जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करे

UP जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए स्टेप by स्टेप प्रकिया निचे दिया गया है. जिससे फॉलो कर सरलता यूपी जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.

  • यूपी जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट उत्तर प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पर जाए. या यहाँ दिए गए edistrict.up.gov.in के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट जा सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर दिए गए सिटीजन लॉगिन (ई साथी) के विकल्प पर क्लिक करें.
citizen login e-sathi ke viklp par click kare
  • सिटीजन लॉगिन ई साथी के विकल्प पर क्लिक करने के बाद पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन के आप्शन दिखेगा.
  • पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन के आप्शन में यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक कर लॉगिन करें.
login kare
  • लॉगिन करने के बाद निस्तारित आवेदन के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का पेज ओपन हो जाएगा. इसमें Caste के विकल्प पर क्लिक करे
caste ke viklp par click kare
  • Caste के विकल्प पर क्लिक करने के बाद Jati praman patra download करने के लिए आवेदन नंबर (Application No.) दर्ज करें.
  • एप्लीकेशन नंबर पर क्लिक करते ही आपका जाति प्रमाणपत्र आ जायेगा. जिसपर आपका नाम, एड्रेस और पूरा पता होगा.
  • अब उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र को डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं. 

इस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन up जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.

शरांश:

यूपी जाती प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए up के अधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाए. इसके बाद सिटीजन लॉगिन (ई साथी) के आप्शन पर क्लिक करे. फिर यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे. इसके बाद cast के आप्शन को select करे. अब अपना Application No दर्ज कर डाउनलोड करे.

Also Read:

अक्सर पूछे जाने वाला सामान्य प्रश्न: FAQs

Q उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे?

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे.
ई साथी उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाइए –
यूजरनेम और पास्वोर्ड डालकर लॉगइन करे
अब निस्तारित आवेदन पर क्लिक करे.
अंत में कास्ट सर्टिफिकेट सेलेक्ट कर एप्लीकेशन नंबर पर क्लिक करे.
उत्तर प्रदेश कास्ट सर्टिफिकेट ओपन हो जाएगा.
अब आपको इस जाती प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर लेना है और इसका प्रिंटआउट निकल लेना है.

Q. UP जाति प्रमाण पत्र से संबंधित जानकरी प्राप्त करने हेतु हेल्पलाइन नंबर क्या है?

हेल्पलाइन नंबर- 0522-2304706,
Email Id- ceghelpdesk@gmail.com

Q. यूपी में जाति प्रमाण पत्र कौन जारी करता है?

UP जजाती प्रमाण पत्र राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया जाता है. यदि आप किस भी जाति (SC, ST, OBC) के लिए cast सर्टिफिकेट बनवाना चाहता है, तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से जाती प्रमाण पत्र बनवा सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *