जाति प्रमाण पत्र एक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के कार्यों में होता है. लगभग सभी प्रकार के सरकारी कार्यों में जाति प्रमाण पत्र का प्रयोग किया जाता है. क्योकि इस डॉक्यूमेंट के अनुसार यह पता चलता है, कि छत्तीसगढ के नागरिक किस जाति के अंतर्गत आते है. और केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जाति प्रमाण के आधार पर विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है.
इसलिए यदि आपने भी छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किए है. और उसे डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए छत्तीसगढ सरकार ने नागरिको के सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू की है. जहाँ से Chhattisgarh Caste Certificate डाउनलोड कर सकते है. और इस पोर्टल से जाति प्रमाण पत्र से सम्बंधित सभी प्रकार के जानकारी भी प्राप्त सकते है.
लेकिन जयादातर लोगो को छत्तीसगढ जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे के बारे में जानकारी नही है. तो इस आर्टिकल में डाउनलोड करने की पूरी प्रकिया उपलब्ध किया गया है. जिससे फॉलो कर ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से Online CG Caste Certificate Download सकते है.
छत्तीसगढ जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का संक्षिप्त विवरण
आर्टिकल से संबंधित | संबंधित जानकारियां |
पोस्ट का नाम | छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
प्रक्रिया | ऑनलाइन प्रक्रिया |
उद्देश्य | ऑनलाइन कास्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड करना |
पोर्टल का उद्देश्य | Chhattisgarh के नागरिकों को जिला, तहसील से संबंधित ऑनलाइन माध्यम से सेवाएं उपलब्ध करवाना |
ऑफिसियल वेबसाइट | edistrict.cgstate.gov.in |
यह भी पढ़े: जाति प्रमाण पत्र अपडेट कैसे करें
ऑनलाइन छत्तीसगढ जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करे
छत्तीसगढ जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए स्टेप by स्टेप प्रकिया निचे दिया गया है. जिससे फॉलो कर सरलता छत्तीसगढ जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.
- CG Jati Praman Patra Online Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. या यहाँ दिए गए edistrict.cgstate.gov.in के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
- छत्तीसगढ़ e-district पोर्टल ओपन करने के बाद स्क्रॉल करते हुए निचे आना है. और Track Status के विकल्प दिखाई देगा. इसमें Check application status के विकल्प पर क्लिक करे.
- Check application status के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे दो प्रकार का विकल्प eDistrict और CHOiCE दिखाई देगा.
- इसमें eDistrict के विकल्प पर क्लिक करे.
Note: यदि eDistrict के विकल्प पर टिक करते है तो केवल रिफरेन्स डालना होगा. और CHOiCE को टिक करते है, तो आवेदक का नाम, जिला, सेवा का नाम, तरीख से, तरीख तक जन्मतिथि आदि दर्ज करना पड़ेगा.
- eDistrict के विकल्प पर क्लिक करने के बाद निचे आवेदक संदर्भ क्रमांक यानि एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर दर्ज करे.
- एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर दर्ज करने के बाद सर्च के आइकॉन पर क्लिक करे.
- इसके बाद छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र से सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा. जिसपर आपका नाम, एड्रेस और पूरा पता होगा.
- अब डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक कर जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में दिए गये प्रक्रिया को फॉलो कर बहुत ही आसानी से छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े,
जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड cg से संबंधित प्रश्न: FAQs
छत्तीसगढ जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे.
edistrict.cgstate.gov.in की वेबसाइट पर जाए
ट्रैक स्थिति के विकल्प में एप्लीकेशन नंबर पर क्लिक करे.
इसके बाद eDistrict के विकल्प पर टिक कर एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर इंटर करे.
अब छत्तीसगढ कास्ट सर्टिफिकेट ओपन हो जाएगा.
अब जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर- 07714013758
Email Id- edistricthd.cg@gmail.com
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र को जारी किया जाता है.
सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए, छात्रवृत्ति फॉर्म भरने और स्कूल में एडमिशन लेने के लिए जाति प्रमाण की आवश्यकता होती है.
जी हाँ जाती प्रमाण पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए आपको राज्य के ईडिस्ट्रिक्ट पोर्टल जाना होगा. और एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर दर्ज कर डाउनलोड कर सकते है.