WhatsApp चैनल कैसे बनाएं : जाने पूरा प्रोसेस क्या है

व्हाट्सएप के मेटा कंपनी ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक सबसे नया फीचर लॉन्च किया है. जिसे मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी ने भारत में व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए घोषणा कर दिया है. जिससे व्हाट्सएप यूजर अब अपने व्हाट्सएप पर चैनल बना सकते है. WhatsApp Channel Features को लगभग वर्तमान में 150 देशो में शुरू किया गया है. जिसे इंडिया के कई बड़े नेता तथा अभिनेता अपने व्हाट्सऐप चैनल बना चुके हैं.

यदि आप भी अपना WhatsApp Channel बनाना चाहते है. और अपने दोस्त या फेवरेट नेता, सेलिब्रेटी, के WhatsApp Channel पर जुड़ना चाहते है. तो इसके लिए आपको WhatsApp Channel बनाना होगा. इसके बाद ही व्हाट्सएप चैनल फीचर का उपयोग कर सकते है. WhatsApp Channel बनाने में आपको परेशानी हो रही है. तो इस पोस्ट में दी गई प्रकिया के मदद से आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप में व्हाट्सएप चैनल बना सकते है.

WhatsApp Channel क्या है

यदि आप सोच रहे है की WhatsApp Channel क्या है? तो जिस प्रकार से टेलीग्राम चैनल हैं, ठीक उसी प्रकार व्हाट्सएप चैनल है. इस चैनल के माध्यम से न्यूज़ पोर्टल, वेबसाइट, ब्लॉगर, राजनीतिक पार्टी, यूट्यूबर, लेखक आदि सब से जुड़ सकते है, और इस चैनल के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों तक सूचना पहुंच सकते हैं.

व्हाट्सएप चनैल के माध्यम से अपने फॉलोअर्स को कोई भी जानकारी, वीडियो, फोटो, टेक्स्ट मैसेज, लिंक, इमोजी आदि शेयर कर सकते हैं. और व्हाट्सएप चैनल पर नया अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.

Whatsapp Channel Kaise Banaye Overview

एप्लीकेशन का नामव्हाट्सएप मैसेंजर
पोस्ट का नामWhatsapp Channel Kaise Banaye
कंपनी का नाममेटा
श्रेणीWhatsapp
व्हाट्सएप चैनल कौन कौन बना सकता हैसभी व्हाट्सएप यूजर्स
प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक साइटwhatsapp.com

Whatsapp Channel कैसे बनाएं

यदि आप Whatsapp एप्लीकेशन को यूज करते है और व्हाट्सएप पर अपना चैनल बनाना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन मे Whatsapp एप्लीकेशन को ओपन करे.

Note: यदि आपके Whatsapp में update के आप्शन नही दे रहा है तो Play Store में जाकर Whatsapp को अपडेट करे, इसके बाद लेटेस्ट वर्ज़न फोन में डाउनलोड हो जाएगा.

  • व्हाट्सएप ओपन करने के बाद update के आप्शन पर क्लिक करे.
whatsapp channels banane ke liye update ke option par clik kare
  • update के आप्शन पर क्लिक करने के बाद निचे Channels के सामने + आईकन पर क्लिक करे.
whatsapp channels banane ke liye +icon par clik kare
  • + आईकन पर क्लिक करने के बाद दो आप्शन दिखेगा, जिसमे आपको Create Channels के आप्शन पर क्लिक करे.
whatsapp channels banane ke liye create channels par clik kare
  • इसके बाद Get Started के बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में Channels Name में अपने अनुसार जो नाम रखना चाहते है, वे नाम इंटर करे.
whatsapp channels banane ke liye channels enter kare
  • इसके बाद चैनल को कस्टमाइज़ करे: जैसे, प्रोफाइल फ़ोटो लगाएँ ताकि आपके चैनल को अलग से पहचाना जा सके
  • इसके बाद डिस्क्रिप्शन डालना है: जिससे यूज़र्स जान सकें कि चैनल किस बारे में है.
  • सभी जानकरी भरने के बाद Create Channel के बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार सभी स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से Whatsapp Channel बना सकते है.

व्हाट्सएप चैनल के लाभ एवं विशेषताए

Whatsapp Channel बनाने का कई प्रकार के लाभ एवं विशेषताए है, जो इस प्रकार है:

  • यदि आपके पास Whatsapp Channel है तो अपने दोस्तों के साथ Connect हो सकते है, बिना नंबर शेयर किए.
  • व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से नया अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.
  • Whatsapp Channel पर अनेको यूजर्स के पास किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर कर सकते है.
  • Whatsapp Channel से पैसा भी कमा सकते है.

इस प्रकार व्हाट्सएप चैनल के मदद से अनेको प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते है.

WhatsApp Channel Link कैसे शेयर करें

  • व्हाट्सऐप चैनल लिंक शेयर करने के लिए उपर चैनल नेम पर क्लिक करे.
  • इसके बाद WhatsApp Channel Link दिख जाएगा. जिसे पर क्लिक कर कॉपी करे.
  • अब जहाँ पर या जिस व्यक्ति के पास लिंक शेयर करना है, वहाँ पर जाकर अपने लिंक पेस्ट कर शेयर करे.

WhatsApp Channel से कैसे जुड़ें

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करे.
  • इसके बाद update के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब निचे Channels के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद Find Channels का ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब WhatsApp Channels की लिस्ट ओपन हो जाएगी. इसमें अपने अनुसार सेलेक्ट करे.
    • All
    • Most
    • Active
    • Popular
    • New

या सर्च’ बार में अपने चैनल का नाम लिखकर ज्वाइन कर सकते है.

पूछे जाने वाला सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. व्हाट्सएप चैनल क्या है?

जिस प्रकार से टेलीग्राम चैनल हैं ठीक उसी प्रकार व्हाट्सएप चैनल है. इस चनैल के माध्यम से अपने फॉलोअर्स के पास कोई भी जानकारी, वीडियो, फोटो, टेक्स्ट मैसेज, लिंक, आदि शेयर कर सकते है.

Q. व्हाट्सएप चैनल कैसे प्राप्त करें?

अपडेट वर्ज़न व्हाट्सएप में दी गई Update के आप्शन पर क्लीक करे, इसके बाद channels के सामने प्लस के आप्शन पर क्लिक करे. और नीचे Find Channels का ऑप्शन करे. अब यहाँ लिस्ट ओपन होगा, इसमें अपने अनुसार सलेक्ट कर चैनल प्राप्त कर सकते है.

Q. चैनल को वायरल कैसे करें?

चैनल को वायरल करने का निम्नलिखित तरीके है:
Regular Video Upload करे.
Trending टॉपिक पर Song या Video बनाए.
Popular #Tags Use करे.
Video Upload करने का सही Time Fix करे.
Social Media पर Video या ब्लॉग Share करे.

संबंधित पोस्ट,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *