पैन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें 2024: सिर्फ 2 मिनिट में मोबाइल से

पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, यदि आपके पास पैन कार्ड है और आपके पैन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नही है तो कई एसे सरकारी कार्य या बैंकिंग से संबंधित कार्य नही कर सकते है. इसलिए यदि आपने पैन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नही है या लिंक मोबाइल नंबर बंद हो गया है. तो अपने pan card me mobile number update करा सकते है. इसके लिए ऑनलाइन प्रकिया भी उपलब्ध है. जिससे अपने घर बैठे pan card me mobile number update कर सकते है.

भारत में पैन कार्ड बनाने वाली सिर्फ दो ही संस्था है NSDL और UTI जिनसे आप पैन कार्ड बनवा सकते हैं. और इनकी ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा ही पैन कार्ड में चेंज या अपडेट कर सकते है. यदि आपका पैन कार्ड NSDL द्वारा बनाया गया है, तो आप NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा चेंज कर सकते है और UTI द्वारा बनाया गया है, तो UTI के ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा चेंज या अपडेट कर सकते है.

यह दोनों वेबसाइट यूजर के सुविधा के लिए भारत सरकार ने जारी किया है. जिससे यूजर ऑनलाइन अपने पैन कार्ड में अपडेट कर सकते है. लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकरी नही है की Pan Card Me Mobile Number Kaise Change Kare. इसलिए यहाँ pan card me mobile number update करने की पूरी जानकरी दिया गया है. जिसे फॉलो कर सरलता से पैन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है.

पैन कार्ड में मोबाइल चेंज करने का उदेश्य

पैन कार्ड में मोबाइल चेंज करने का मुख्य उदेश्य पैन कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर गुम हो गया है या वे मोबाइल नंबर बंद हो गया है. जसके कारण मोबाइल नंबर चेंज करना पड़ता है. यदि आपके पैन कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करना है तो यह प्रकिया बिलकुल निशुल्क है.

यदि यह पता नही है की आपका पैन कार्ड किस वेबसाइट से बना है तो अपने पैन कार्ड के पीछे देख कर पता कर सकते हैं NSDL और UTI दोनों ही वेबसाइट से मोबाइल नंबर चेंज करने का प्रोसेस सेम है. लेकिन इस आर्टिकल में NSDL की वेबसाइट के माध्यम से स्टेप by स्टेप जानकरी उपलब्ध किया गया है. जिससे pan card me mobile number update कर सकते है.

यह भी पढ़े,

ऑनलाइन पैन कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें

पैन कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो कर आसानी से पैन कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट कर सकते है.

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद Application Type में Changes or Correction in existing Pan Card पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Category में INDIVIDUAL को सेलेक्ट करे.
  • अब Applicant information में
    • Last Name, First Name, Middle Name दर्ज करे.
    • इसके बाद Date of Birth, Email ID, Mobile Number, Pan Card No., दर्ज करे और Yes/No में से Yes पर टिक करे.
    • इसके निचे कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Continue with Pan Application Form के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में तीन ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें Submit digitally through E-KYC & e-Sign पर टिक करे.
  • इसके बाद निचे स्क्रॉल करके आए और फिजिकल पैन कार्ड चाहिए तो Yes पर क्लिक करें, अगर नहीं चाहिए तो No पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Aadhar Number (Only for Individual) पर टिक करें.
    • आधार कार्ड के लास्ट चार अंकों को भरे.
    • इसके बाद Please Select में Yes पर क्लिक करे.
  • अब Gender को सलेक्ट करना है और निचे पिता का First Name, Middle Name, Last Name दर्ज करे.
  • इसके बाद Parents name to be Printed on the PAN Card – Father Name/Mother Name में Father Name को टिक कर Next बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए Telephone Number & Email ID Details के बाक्स पर टिक करें.
  • इसके बाद Contact Details की सभी जानकारी सही सही दर्ज करले और next बटन पर क्लिक करे.
  • अब निचे Declaration में नाम दर्ज करे. इसके बाद और सभी भी details दर्ज कर “Sumbit” बटन पर क्लिक करे.
  • “Sumbit” बटन पर क्लिक बाद सभी डिटेल को चेक कर लेना है सही है या गलत है. यदि सभी डिटेल्स सही है तो सबसे निचे Proceed के बटन पर क्लिक करें.
  • Proceed बटन पर क्लिक करने के बाद पेमेंट करे.
  • पेमेंट करने के बाद Authenticate पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Continue with e-KYC पर क्लिक करे
  • अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा.
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद Sumbit बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Continue with e-Sign पर क्लिक कर अपना सिग्नेचर करे.
  • सिग्नेचर करने के बाद Sumbit बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा. उस OTP को दर्ज कर Verify OTP पर क्लिक करे.

इसके बाद आपके पैन कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा.

इसे भी पढ़े,

conclusion

इस आर्टिकल में Pan Card Me Mobile Number Kaise Change Kare की पूरी जानकारी दिया गया है, जिसके माध्यम से pan card me mobile number update कर सकते है. यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो निचे Comment बॉक्स में Comment कर पूछ सकते है.

अक्सर पूछे जाने वले प्रश्न: FAQs

Q. पैन कार्ड पर नया मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?

पैन कार्ड में मोबाइल अपडेट केने के लिए ऑनलाइन NSDL की वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट कर सकते है.

Q पैन कार्ड कौन कौन से वेबसाइट द्वारा बनाया जा सकता है.

भारत में पैन कार्ड बनाने वाली सिर्फ दो ही संस्था है NSDL और UTI जिनसे आप पैन कार्ड बनवा सकते हैं. और इनकी ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा ही पैन कार्ड में चेंज या अपडेट कर सकते है.

Q. क्या मैं पैन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर बदल सकता हूं?

जी हाँ पैन कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदल ने के लिए NSDL की वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदल सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *